नुआंव में चोरो की हैसला बुलंद, दो दुकानों से ताला तोड़ किया हाथ साफ..
कैमूर टॉप न्यूज,नुआंव : रविवार की देर रात किराना दुकान व साईबर दुकान से हजारों रूपए की अज्ञात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोला.एक किराना दुकान से शटर का ताला तोड़कर लगभग तीस हजार रूपए नगद की अज्ञात चोरों ने चोरी कर लीं। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार संतोष सिंह ने शनिवार को सुबह जब अपने दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला तोड़कर आधा शटर ऊपर था। तब दुकानदार को शक हुआ कि मेरे दुकान में चोरी हुई है। दुकानदार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह पहले भी रात्रि में मेरे दुकान पर अज्ञात चोरों ने एलईडी लाइट निकाल लिया व लाईट की तार काट दिया गया था। लेकिन इस दरमियान रविवार की रात्रि में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर काउंटर के गल्ले में रखें गए 30000 नगद रूपए की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। वहीं दूसरी दुकान पंजाब नैशनल बैंक के निकट ग्राहक सेवा केन्द्र से के संचालक सुरेश सिंह शनिवार को प्रातः दस बजे अपने दुकान पर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला तोड़कर अज्ञात काउंटर में रखें 25000 नगद रूपए की अज्ञात चोरों ने चोरी की है। वहीं इस मामले में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सुरेश सिंह ने नुआंव थाना पहुंचकर मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं सुबह दस बजे अपने दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने काउंटर में रखें 25000 रूपये नगद राशि काउंटर से पैसा गायब है। तब मैं नुआंव थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों द्वारा आवदेन दिया है। अब आगे देखते हैं, प्रशासनिक स्तर पर क्या कारवाई किया जा रहा है।
रिपोर्ट : नुआंव से अमित कुमार गुप्ता
Post a Comment