Header Ads

वीडियो : मनचलों के आगे लाचार दिखी सुशासन की पुलिस, सुरक्षा का दावा दिखा खोखला, लोगों में दहशत ..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : कैमूर जिले के पांचों नगर निकाय के चुनाव का परिणाम आ चुका है। जहां विजेता की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है। जीते हुए विजेताओं के समर्थकों का ताता भी मतगणना हॉल के बाहर भारी संख्या में लगा हुआ था जो अपने प्रत्याशी के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच जीत सुनिश्चित होने के बाद प्रमाण पत्र लेकर जब कुछ जनप्रतिनिधि वापस निकले तो उनके समर्थकों ने भारी जुलूस निकाला। जहां बैंड बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए हथियार भी लहराए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा है।वीडियो में साफ देखा जा रहा है जीत के जुलूस के बीच में कुछ लोग दुनाली और एक नाली दो बंदूकों को लेकर हवा में लहरा रहे हैं। चारों तरफ सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद का दावा करने वाली कैमूर पुलिस की निगाह इस हथियार लहराने पर नहीं पड़ी। 


इस संदर्भ में जब मोहनिया थानाध्यक्ष से दूरभाष पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस तरह के जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो करवाई की जाएगी।वीडियो के साथ देखा जा सकता है की बंदूक को हाथों से लहराते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं और एक वीडियो में दो बंदूके लहराया जा रहा है और किसी जीते हुए प्रत्याशी को कंधों पर टांग कर गाजे-बाजे के साथ उसे पूरे शहर में भ्रमण कराया जा रहा। यह वीडियो मोहनिया के ओवर ब्रिज के पास डड़वा का बताया जा रहा है । जो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल देख ऐसा लगता है कि पुलिस का डर अब लोगों के अंदर से निकलता चला जा रहा है। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी का दावा करने के बावजूद इस तरह की घटनाएं नहीं होती।

वीडियो : 


 रिपोर्ट: विशाल कुमार 

No comments