Header Ads

सड़क किनारे दर्द से कराह रहे मानसिक विछिप्त व्यक्ति को जीप सदस्य ने पहुंचाया सदर अस्पताल..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :जिले से खबर आ रही है कि जीप सदस्य ने दिखाई दरियादिली भभुआ प्रखंड बेतरी गाँव के परैया मोड़ पर सडक किनारे पड़े कराह रहा एक विक्षिप्त व्यक्ति को सदर अस्पताल में कराया भर्ती जहाँ से डॉक्टरों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए व्यक्ति को पीएमसीएच पटना की रेफर, जीप सदस्य ने दरियादिली दिखाते हुए कहा इसके इलाज का सारा खर्च मैं देकर इस व्यक्ति का इलाज कराऊंगा ।आपको बता दें कि परैया मोड़ के पास एक मानसिक विछिप्त व्यक्ति दर्द से कराह रहा था जहाँ सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुचे और व्यति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की सुचना मिली की सडक किनारे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ है जहाँ सूचना मिलते ही तत्काल वहाँ पहुँच कर उक्त व्यक्ति को भभुआ सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मंगा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया व अस्पताल पहुँच कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर की टिम से बात किए ।जहाँ इलाज में पता चला कि व्यक्ति की एक पैर का हड्डी दिखाई पड़ रही है उसमे बुरी तरह से कीड़े पड़ चुके व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त रहने के चलते नाम घर नहीं बता पा रहा है  डॉक्टर की टीम मे गंभीर इस्थिति के देखते हुए इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जिला परिषद सदस्य ने जिला वाशियों से अपील करते हुए कहा कि कहा मानवता हर इंसान को दिखाना चाहिए इस तरह के कार्य के लिए समाज को आगे आना चाहिए ताकि किसी भी असहाय व्यक्ति को हर तरह से लाभ मिल सके क्योंकि आप किसी का मदद करेंगे तो भगवान आपका मदद करेंगे,वही साथ मे उपस्थिति शिक्षक अली सर, ब्रजेश राम, सतीश कनौजिया, धर्मेंद्र गोंड सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विशाल कुमार

No comments