दुर्गावती पुलिस ने चोरी मामले में की उद्भेदन,तीन आरोपित पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : बाजार स्थित ज्योति इंटरप्राइजेज की दुकान से बीते गुरुवार की रात चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया.इसके बाद शुक्रवार को सुबह जब दुकान के मालिक दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में तोड़फोड़ करके सामान का चोरी किया गया है.
इसकी सूचना दुकान के मालिक के द्वारा दुर्गावती पुलिस को दी गई सूचना मिलने के महज पांच घंटे के अंदर ही दुर्गावती पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार,ज्योति इंटरप्राइजेज के मालिक मदन सिंह गुरुवार को शाम अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए.उसके बाद शुक्रवार को सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान मे तोड़ फोड़ किया गया है. इतना ही नहीं दुकान से इंगल और पाइप की चोरी की गई है.इसके बाद उनके द्वारा घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो इस मामले में दुकान के ही बगल के एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.उसके निशानदेही पर कुछ सामान बरामद किया गया।इस मामले में पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment