Header Ads

एसपी ने चैनपुर थाना अध्यक्ष को किया निलंबित, अब थाना अध्यक्ष के रूप में रणवीर कुमार को दी गई जिम्मेदारी..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : एसपी ललित मोहन शर्मा ने लापरवाही, कर्तव्यहीनता, संदिग्ध आचरण एवं कार्य में शिथिलता को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। रणवीर कुमार को थानाध्यक्ष चैनपुर के पद पर पदस्थापित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना कांड संख्या 58/23 पांच मार्च 2023 धारा-302/34 भारतीय दंड संहिता एवं 27 आर्म्ड अधिनियम ससमय आरोप पत्र समर्पित नही किए जाने के कारण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा धारा-167(2) दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जमानत दिया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा  कांड के अनुसंधानकर्ता-सह-थानाध्यक्ष  संजय कुमार पासी से स्पष्टीकरण मांगा गया था।अनुसंधानकर्ता-सह-थानाध्यक्ष पु०अ०नि० संजय कुमार पासी द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए उक्त लापरवाही, कर्तव्यहीनता, संदिग्ध आचरण एवं कार्य में शिथिलता के लिए पु०अ०नि० संजय कुमार पासी, चैनपुर थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। वहीं एसपी ने रणवीर कुमार को थानाध्यक्ष चैनपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments