Header Ads

जिले के 24 केंद्रों पर कल से शुरू होगा इंटरमीडिएट की परीक्षा,डीएम ने परीक्षा केंद्र का किया निरक्षण..

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सख्त सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच ली जाएगी जिसकी तैयारी प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है.मंगलवार को समाहरणालय भभुआ स्थित सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के 24 केद्रों पर कल यानी गुरुवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में शुरू हो जाएगी.इसी क्रम में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा कल से प्रारम्भ होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 अंतर्गत परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित उदासी देवी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मालूम हो की कैमूर जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सख्त सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच ली जाएगी जिसकी तैयारी प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है.मंगलवार को समाहरणालय भभुआ स्थित सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बताया गया कि परीक्षा दिनांक एक जनवरी से 12 जनवरी तक जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि प्रथम पाली में 09:30 सुबह से 12:45 बजे दोपहर एवं दूसरी पाली में 02 दोपहर से 05:15 बजे शाम तक ली जाएगी । परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व पहले पाली में पूर्वाहन 9:00 और दूसरे पाली में अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेट/ वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि जूता मोजा खुलवाकर अच्छे से फ्रिस्किंग करने के उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने देंगे जिला नियंत्रण कक्ष कि स्थापना 
इंटरमीडिएट परीक्षा संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट : मुबारक अली 



No comments