Header Ads

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति हुई मौत,

सुबह घर से खाना खाने के बाद दुर्गावती स्टेशन के तरफ पान खाने के लिए चले गए जहां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.वही इस घटना के बारे में किसी भी परिजनों को पता नहीं था. 

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के दुर्गावती रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं सूचना पर पहुंची दुर्गावती जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है, जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अवरिया गांव निवासी स्वर्गीय मौला राम राम 75 वर्षीय पुत्र राम हरी राम बताया जाता है.

भभुआ के सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी दिमागी हालत कई दिनों से ठीक नहीं चल रहा था जो कि कल सुबह घर से खाना खाने के बाद दुर्गावती स्टेशन के तरफ पान खाने के लिए चले गए जहां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.वही इस घटना के बारे में किसी भी परिजनों को पता नहीं था. वहीं आज दुर्गावती जीआरपी पुलिस द्वारा सूचना मिली की इनकी ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई है.

जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख बुखार मच गया इसके बाद हम लोग दुर्गावती स्टेशन पहुंचे जहां जीआरपी पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, वहीं मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग किया है।

रिपोर्ट : विशाल कुमार 



No comments