वीडियो: सभापति बने एक साल पूरा होने पर किया प्रेसवार्ता, योजनाओं के बारे में दी जानकारी..
स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय, मूत्रालय निर्माण साफ सफाई के लिए 87 सफाई कर्मी,12 जमादार,वाहन चालक 10 द्वारा संचालित किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में सभी सफाई कर्मियों के वेतन में एक हजार की बढ़ोतरी किया गया,एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: शहर के नगर परिषद के सभापति बने एक साल होने पर विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने प्रेसवार्ता कर एक साल में किए गए योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जो योजनाए संचालित हुई या बोर्ड के बैठक में पास हुई है उन योजनाओं के बारे में जानकारी दिया,कई योजनाएं ऐसी रही जिसमें करोड़ो के लागत के बाद एक साल में सड़क टूट गई जिसका जूनियर इंजीनियर और कार्य कर रहे ठीकेदार पर आरोप लगाया.
वीडियो:
स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय, मूत्रालय निर्माण साफ सफाई के लिए 87 सफाई कर्मी,12 जमादार,वाहन चालक 10 द्वारा संचालित किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में सभी सफाई कर्मियों के वेतन में एक हजार की बढ़ोतरी किया गया,एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी 25 वार्ड में नल का जल घर घर पहुँचाया गया.
शहर के सभी वार्ड में 6858 लाइट लगाया गया जिससे रात्री में शहरवासियों को आवागमन में कोई परेसानी न हो।पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ की राशि से आवास निर्माण किया जाना है।शहर में अशोक सम्राट भवन निर्माण किया जा रहा है।तो वही शहर में जमीन नहीं मिलने के कारण शवदाहगृह भैरवपुर गांव में 5 करोड़ 4 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।शहर में इंट्री को लेकर पाँच तोरण द्वार बनाया गया।वित्तिय वर्ष 2023-24 में 107 योजनाओं के लिए 11 करोड़ 12 लाख लागत से बन रही है तो वही 100 योजनाओं के लिए ई ट्रेडिंग किया गया है.
दो करोड़ चवतीस लाख से बन रही सड़क में अनियमितता पर जूनियर इंजीनियर पर लगाया आरोप
शहर के चकबन्दी रोड में दो करोड़ चवतीस लाख से बन रही सड़क में भारी अनियमितता को सभापति ने खुद स्वीकार किया कि उसमें जूनियर इंजीनियर और ठीकेदार की अनियमितता के कारण सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई ,जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया भभुआ नगर परिषद के सभापति के लाख दावा हो साफ सफाई पर ,पर आप किसी भी चौक पर बने शौचालय और मूत्रालय को देखेंगे तो आप नगर परिषद का हकीकत आप समझ जाएंगे,हकीकत यही है कि सिर्फ साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कि जाती है.
रिपोर्ट : विशाल कुमार
Post a Comment