फाइनल रोमांचक मुकाबले में पठान स्पोर्टिंग क्लब ने सलार स्पोर्टिंग क्लब को हराया,खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास:सतीश यादव
मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिन्टू ने फिटा काटकर किया.जिसमें सलार स्पोर्टिंग क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओभर मे 79 रन बनाए.वहीं जबाब में पठान स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सात विकेट के नुकसान पर आठवें ओभर मे 80 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया.
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी के ग्राउंड पर खान स्पोर्टिंग क्लब डुमरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच रविवार को पठान स्पोर्टिंग क्लब एवं सलार स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया.फाईनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिन्टू ने फिटा काटकर किया.जिसमें सलार स्पोर्टिंग क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओभर मे 79 रन बनाए.वहीं जबाब में पठान स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सात विकेट के नुकसान पर आठवें ओभर मे 80 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया.
इस टूर्नामेंट के मैन आफ् द सीरीज सरताज खाँ एवं मैन आफ् द मैच अर्जुन कुरैशी बने।मैच समापन के बाद मुख्य अतिथि सतीश यादव उर्फ पिन्टू द्वारा विजेता एवं उपविजेता के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया गया.खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए सतीश यादव उर्फ पिन्टू ने कहा की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है.खेल से बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक मजबूती मिलती है.जो बच्चा पढाई के साथ साथ अपनी ऊर्जा खेलकूद मे लगाता है तो वह बच्चा कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जायेगा.खिलाड़ियों को अश्वासन दिया की उन्हें खेल से सम्बन्धित जो भी जरुरतें होगी बेझिझक हमसे कहिये हम उसे पूरा करने का प्रयास करेगें। इस दौरान सरताज खाँ,इमरान खाँ,निक्की खाँ,केशवर रावत,सतेन्द्र यादव,विरेन्द्र यादव,मारुफ,शाहिद, वसीम खाँ उपस्थित थे.
Riport By Mubarak Ali
Post a Comment