Header Ads

वार्ड सदस्य के दुकान में असमाजिक तत्वों पेट्रोल डाल कर लगाई आग, लाखों की क्षति

रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया. दुकान का लाइट भी काट दिया था.रात्रि 10:20 पर मुझे लोगों ने सूचना दिया कि आपके दुकान में आग लग गया है. भागे भागे घर से आया तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है.

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:जिले के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव में सोमवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा वार्ड सदस्य के कपड़ा प्रेस करने वाली दुकान में आग लगा दिया। दुकान में रखे गए दर्जनों ग्राहकों का कपड़ा सहित समान जलकर राख हो गया। हालांकि रात्रि में लोगों को जानकारी हुई तो दुकानदार को सूचना दी।लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर कर आग को बुझाया। अगर समय से आग नहीं बुझाया जाता तो आग अगल बगल के दुकानों को भी अपने चपेट में ले लेता। 

इस मामले में सबार गांव के वार्ड 10 के सदस्य अजय रजक ने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया। दुकान का लाइट भी काट दिया था। रात्रि 10:20 पर मुझे लोगों ने सूचना दिया कि आपके दुकान में आग लग गया है। भागे भागे घर से आया तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है।ताला बाहर रखा हुआ था और उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। जिसमें दुकान रखे गए 50 से 60 ग्राहकों का कपड़ा, टेबल, काउंटर, दो आयरन, वार्ड से संबंधित कागजात, दरवाजा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है। रात्रि में ही पुलिस सूचना पर पहुंच कर जानकारी ली। दो साल पहले इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लग गया था। उसमें भी सभी समान जलकर राख हो गया है। 
कहते है थानेदार
पीड़ित के द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं मिला है,आवेदन मिलने के बाद जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जाएगी.
सुनीत सिंह,थानाध्यक्ष , करमचट थाना



No comments