वीडियो: प्रेमी ने प्रेमिका को सरप्राइज देने के बहाने ले गया था मदुरनी पहाडी,उतारा था मौत के घाट..
पुलिस ने बताया की पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. और पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में पुलिस ने हत्यारा प्रेमी को गिरफ्तार किया है .उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल ,मृतका युवती का मोबाइल फोन को बरामद किया है.
- प्रेमिका को सरप्राइज देने के बहाने प्रेमी ने ले गया था मदुरनी पहाड़ी
- प्रेमिका का सिर काट कर प्रेमी ने बैग में भर कर सर को लाया था भभुआ के चकबंदी रोड
- कोचिंग क्लास के सामने कुएं में फेंका था प्रेमिका का सर
- आरोपी प्रेमी के निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का सर किया बरामद
- उक्त मामले की एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरनी पहाड़ी के समीप बीते 11जनवरी को सर कटी एक युवती की शव बरामद हुआ था.उक्त मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलसा कर दिया. पुलिस ने बताया की पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. और पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में पुलिस ने हत्यारा प्रेमी को गिरफ्तार किया है .उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल ,मृतका युवती का मोबाइल फोन को बरामद किया है.
वीडियो:
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि समीम कुरेशी व मृतका एक ही कोचिंग सेंटर भभुआ में पढ़ाई करते थे, जहां दोनों में प्रेम प्रसंग था.समीम कुरेशी को यह संदेह था कि लड़की का किसी और से प्रेम प्रसंग है.जिससे नाराज होकर वह मृतिका को सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठाकर मदुरनी पहाड़ी के समीप ले जाया गया. घटना को अंजाम देने के बाद मृतका का कटा हुआ सर को एक बैग में लेकर जिस कोचिंग में वह पढ़ता था.
उस कोचिंग के सामने खंडालूमा घर के अंदर कुएं में फेंक दिया.घटनास्थल से मृतका के हाथ से बरामद एक पत्र हुआ था. जिसमें मामा सहित एक अन्य लड़के पर घटना को अंजाम देने की बात लिखकर डाली गई थी. वह पत्र भी गिरफ्तार समीम कुरेशी के माध्यम से ही लिखा गया था. जिसका उद्देश्य था पूरे मामले को भ्रमित करते हुए खुद को बचाए रखना, गिरफ्तार अभियुक्त चैनपुर थाना के वार्ड नं 2 निवासी बताया जाता है.
कहते हैं एसपी
इस घटना के सफल उद्भेदन चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष वर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, भभुआ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव,चैनपुर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के निरंतर प्रयासों से उद्भेदन में सफलता मिली है. जिन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा.गिरफ्तार आरोपी युवक के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर स्पीडी ट्रायल चलवाते हुए सजा दिलवाने का कार्य किया जाएगा.
ललित मोहन शर्मा
एसपी,कैमूर
वीडियो:
Post a Comment