भभुआ- मोहनिया पथ पर ऑटो और पिकअप की टक्कर में अधिवक्ता की मौत,चार घायल,सड़क किया जाम
घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहाँ अमरेंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर भभुआ शहर के मुख्य सड़क एकता चौक से जय प्रकाश चौक सड़क को कचहरी के पास जामकर धरना पर बैठ गए.
मुख्य सड़क पर मांग को लेकर प्रदर्शन करते अधिवक्ता |
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:जिले में भभुआ- मोहनिया पर सिकरा मोड़ के पास शुक्रवार को एक सीएनजी ऑटो रिक्शा और पिकअप मे भीषण टक्कर हो गयी जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया.हादसे मे एक अधिवक्ता की मौत हो गई, तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर भभुआ शहर के मुख्य सड़क एकता चौक से जय प्रकाश चौक सड़क को कचहरी के पास जामकर धरना पर बैठ गए और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे, घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी भभुआ शिवशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं को समझने का प्रयास किया मृतक अमरेंद्र पांडे उर्फ़ ग्राम अखलासपुर पाटिया थाना भभुआ के निवासी बताए जाते हैं जो पेशे से वकील थे, वहीं घायलों में विशाल कुमार आर्य और उनकी पत्नी दीपाली आर्य भभुआ वार्ड नंबर 23, सुनील माली भभुआ वार्ड नंबर 16 और परमेश्वर दयाल साह भभुआ सब्जी मंडी निवासी बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सीएनजी ऑटो रिक्शा पर सवार होकर सभी भभुआ से मोहनियां जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा सिकरा मोड़ के पास पिकअप मे टक्कर हो गया.टक्कर से ऑटो पलट गई, जिससे उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीँ एक अधिवक्ता की मौत हो गई, घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहाँ अमरेंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर भभुआ शहर के मुख्य सड़क एकता चौक से जय प्रकाश चौक सड़क को कचहरी के पास जामकर धरना पर बैठ गए, और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे.और मृतक के आश्रितों को दस लाख रूपये, एक सरकारी नौकरी समेत यातायात नियम का सख्ती से पालन कराने की मांग कर रहे थे सुचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिवशंकर कुमार मौके पर पहुंचे लोगों को समझने का प्रयास किया.
Riport By Mubarak Ali
Post a Comment