सड़क दुर्घटना में हुई मजदूरी की मौत की सूचना पर परिजनों से मिलने पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल..
सड़क दुर्घटना में सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुदान तत्काल दिलाने का भरोसा दिया. गांव के लोग इस घटना से काफी मर्माहत है.मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालों सहित गांव के लोगों का हौसला बढ़ाया.
- भभुआ जाने के दौरान अनियंत्रिक वाहन ने मारा था धक्का
- घटना में मजदूर की घटनास्थल पर ही हो गई मौत
- घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
- पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: बीते 22 जनवरी को बड़ई का कार्य करने के लिए भभुआ जा रहे एक मजदूर को अनियंत्रिक वाहन सिलौटा कॉलोनी समीप धक्का मार दिया.घटना में मजदूर को मौत हो गई.वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजन को सौप दिया.मृतक मजदूर की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ प्रखंड के मीरिया पंचायत के छोटका निवासी रामावतार शर्मा बताए जाते है. इधर मौत की खबर पर बुधवार की शाम मृतक के गांव भभुआ जिप सदस्य लल्लू पटेल पहुंचे वहीं पीड़ित परिजन से मिलकर दुख की घड़ी में संतान दिए.पीड़ित परिवार से मिलकर गांव के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. सड़क दुर्घटना में सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुदान तत्काल दिलाने का भरोसा दिया. गांव के लोग इस घटना से काफी मर्माहत है.मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालों सहित गांव के लोगों का हौसला बढ़ाया.जिप सदस्य में परिवार को आर्थिक सहायता भी किया.मौके पर अंगद सिंह, राजेश पटेल,धर्मेंद्र गौड़ , लव कुमार, अर्जुन कुमार व शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
कहते है जिप सदस्य
सड़क दुर्घटना में भभुआ जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना के बाद आज हम पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं,और मेरे द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किया गया है,और मैं हर संभव प्रयास करके सरकार से मिलने वाली राशि तत्काल परिवार को मुहैया कराऊंगा.
विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल,
जिप सदस्य भभुआ
रिपोर्ट:- अभिषेक राज
Post a Comment