Header Ads

अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध महिला की मौत..

टहलने के लिए निकली हुई थी.इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई.जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई.आनन फानन मे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पंचनामा तैयार करते पुलिस अधिकारी

कैमूर टॉप न्यूज़,
मोहनिया:
थाना क्षेत्र के लरीया गांव समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर टहल रही वृद्ध महिला की मौत हो गयी.मृतक महिला लारिया गांव निवासी स्वर्गीय राजकेश्वर राम की 65 वर्षीय पत्नी परमज्योति कुँवर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह बृद्ध महिला अपने गांव के सामने रोड पर टहलने के लिए निकली हुई थी।इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।आनन फानन मे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के दौरान हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं वाराणसी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

Riport By Mubarak Ali 



No comments