श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समारोह आपसी भाई चारे के साथ मनाये:एसपी
facebook,twitter,instagram, you tube आदि पर पोस्ट एवं शेयर न करें.यदि आपके पास कहीं से भी किसी प्रकार का पोस्ट आता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस का अवश्य दें एवं अफवाहों से बचे.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिला वासियों से अपील कि है की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समारोह आपसी भाई चारे के साथ मनाये एवं सामाजिक एंव सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखें।उन्होंने कहा धार्मिक भावनाओं को आहत / ठेस पहुंचाने वाली भड़काउ / अभद्र / आपत्तिजनक पोस्ट/कॉमेंट facebook,twitter,instagram, you tube आदि पर पोस्ट एवं शेयर न करें।यदि आपके पास कहीं से भी किसी प्रकार का पोस्ट आता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस का अवश्य दें एवं अफवाहों से बचे।किसी भी समुदाय / व्यक्ति विशेष/धर्म/ संप्रदाय एवं सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले संगीत/गााने का प्रयोग न करें.ऐसा करने पर आपके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.कैमूर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया यथा facebook,twitter,instagram पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
Post a Comment