रेप मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार..
पुलिस के अनुसार चार माह पहले एक महिला ने अनूप चौरसिया के ऊपर थाने मे रेप का मामला दर्ज कराई थी.
कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती:रेप मामले में फरार चल रहे अभियुक्त दुर्गावती पुलिस ने शनिवार को गाजीपुर जनपद से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अभियुक्त अनूप चौरसिया पिता रत्नेश चौरसिया ग्राम गङईपुर थाना गहमर जिला गाजीपुर का निवासी बताया जाता है.पुलिस के अनुसार चार माह पहले एक महिला ने अनूप चौरसिया के ऊपर थाने मे रेप का मामला दर्ज कराई थी.
दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अनूप चौरसिया के ऊपर रेप का मामला थाने में दर्ज था प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.शनिवार को उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : मुबारक अली
Post a Comment