Header Ads

नोट डबलिंग करने वाले ठगी शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिंदा कारतूस सहित कई सामान बरामद..

वाहनों का जांच किया जा रहा था.जांच के क्रम में एक सफेद रंग की हुंडई कार आते दिखाई दिया. जिसे पुलिस उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख युवक अपनी वाहन खड़ा कर वहां से भागने लगा.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : थाना अंतर्गत छोटकी कटरा बिनोदपुर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नोट डबलिंग ठगी करने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस एवं दो बंडल नोट आकर के कागज सहित अन्य सामानों बरामद किया गया है।गिरफ्तार युवक डंडवास गांव निवासी सूरज प्रसाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर मोहनिया थाने की पुलिस द्वारा छोटकी कटरा बिनोदपुर गांव के निकट वाहनों का जांच किया जा रहा था.जांच के क्रम में एक सफेद रंग की हुंडई कार आते दिखाई दिया जिसे पुलिस उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख युवक अपनी वाहन खड़ा कर वहां से भागने लगा।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।पकड़े गए युवक का कार की जब पुलिस ने तलासी ली गई तो कार के पिछले सीट से एक बैग मिला तथा जब पुलिस बैग खोलकर देखा तो उसमे पांच सौ के दो नोट एवं दो बंडल नोट आकर के सफेद कागज तथा 315 बोर के एक जिंदा गोली और एक एसएलआर का जिंदा गोली सहित कई सामान बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। तथा वाहन को जप्त कर लिया पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोगो को झांसे में डालकर नोट डबलिंग का काम करता है।ऊपर में पांच सौ का असली नोट तथा उसके नीचे उसी आकार का सफेद कागज लगाकर झांसे में डाल लोगो से पांच सौ वाले असली बंडल के नोट ले लेते है,और बदले में उसे सफेद कागज वाले बंडल दे देते है।वहीं पुलिस ने युवक समेत सामान को जब्त कर आगे की अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है.

मुबारक अली की रिपोर्ट 



No comments