वीडियो:कांग्रेस व उससे मिले दल के लोग देश का नहीं चाहते भला: बीजेपी नेता अजय दुबे
सावन के माह में कोई भी देश का हिंदू मांस मछली नहीं खाता है तो वहीं लालू यादव के घर मटन बनाकर पार्टी होता है और वीडियो बनाया जाता है वो क्या समझेंगे की धर्म क्या होता है.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय दुबे ने राम लल्ला के प्रतिष्ठान पर कही बड़ी बात,कांग्रेस और उससे मिले दल के लोग देश का नहीं चाहते भला, इस लिए कर रहे हैं पुरुषोत्तम राम भगवान के मन्दिर निर्माण का विरोध.बता दे की आज अपने जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी अजय दुबे ने कहा की एक तरफ जहां अयोध्या में हो राम जन्मभूमि पर श्री राम के प्राण प्रतिष्ठान से लोग खुशियां मना रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस और उससे मिले दल के लोग देश के लोगों को तोड़ने के चक्कर में लगा हुआ है.
वीडियो:
क्योंकि वो लोग क्या जानें की सनातन धर्म क्या होता है. जबकि प्रतीत है की सनातन धर्म के लोग मांस मछली को नही खाते, और चबूतरे पर बोटिया नोच कर खाने वाले राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठान का विरोध कर रहे हैं.इसके बाद उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है सावन के माह में कोई भी देश का हिंदू मांस मछली नहीं खाता है तो वहीं लालू के घर मटन बनाकर पार्टी होता है और वीडियो बनाया जाता है वो क्या समझेंगे की धर्म क्या होता है. क्योंकि आज तक कोंग्रेस या उससे मिले एक भी दल के लोग मंदिर में नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अबकी बार जब मथुरा में श्री कृष्ण का प्राण प्रतिष्ठान कराया जायेगा तब इनको लज्जित होकर माथा टेकना होगा,खैर इनके मानने ना मानने से देश की जानता को कोई फर्क नहीं पड़ता लोग खुशियां मना रहे हैं जो हर जगह देखा जा रहा है मैं भी काफी खुश हूं और अपने भभुआ विधनसभा क्षेत्र के 21 मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन कराऊंगा जहां सभी व्यवस्था मेरी होगी मैं वहां जाकर दर्शन भी करूंगा, जहां मैके पर कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो:
Report By Vishal kumar
Post a Comment