Header Ads

वीडियो:सदर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने कहा शहर में ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी..

22 जनवरी अयोध्या में राम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठान किया जाने वाला है. किसको लेकर पूरे भारत देश और विदेश में खुशी का माहौल बना हुआ है. तो वहीं कैमूर जिला में भी इसका खुशी साफ झलक दिखाई दे रहा है.

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठान की ख़ुशी में कैमूर जिले के लोग एवं भभुआ शहर वासी शान्ति पूर्वक होकर खुशी मनाए जिसको लेकर जिला प्रशाशन ने भभुआ सदर थाना में शांति समिती की बैठक आयोजित की गई.शहर के सभी समुदाय एवं शान्ति समिती के लोग उपस्थित होकर बैठक में भाग लिया है.  जिला प्रशासन के द्वारा उपद्रिय करने वाले आस्माजिक के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
वीडियो:

आपको बता दें कि 22 जनवरी अयोध्या में राम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठान किया जाने वाला है. किसको लेकर पूरे भारत देश और विदेश में खुशी का माहौल बना हुआ है. तो वहीं कैमूर जिला में भी इसका खुशी साफ झलक दिखाई दे रहा है .जहां इस मैके पर पुरा कैमूर जिला के लोगों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है लोग तरह तरह के तैयारी में जुटें हुए हैं. ताकि वो 22 जनवरी का दिन पुरे विश्व में यादगार दीन बन जाय, जिसको लेकर कैमूर में लोग पहले से ही तैयारी में जुटें हुए हैं.

यहां के लोगों द्वारा तैयारी किया गया है कि 22 जनवरी को दिन में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पुरे शहर में घुमाया जायेगा. जिसमें जिला के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचकर शोभा यात्रा को और भव्य बनायेगे, और रात को अपना घर दीप से सजाएंगे,इसके साथ ही यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि हर जगहों पर पुलिस बल की तैनाती का मांग किया है. ताकि शान्ति पूर्वक राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठान की खुशी को मनाया जा सके.
कहते है अधिकारी
शहर में 22 जनवरी को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती हर चौंक चौराहों पर किया जायेगा. इसके साथ ही लोगों का मांग था की शोभा यात्रा में डीजे बजाया जायेगा. जिसको प्रशाशन द्वारा बैन कर दिया गया है.क्योंकि वरीय अधिकारियों का निर्देश नहीं है की शहर में उस दिन डीजे साउंड बजाया जाय.शहर वासियों से अपील है कि लोग 22 जनवरी को भाईचारा के साथ और शान्ति पूर्वक मनाए.
विजय कुमार,
एसडीएम भभुआ

कहते है पुलिस पदाधिकारी
भभुआ शहर के एकता चौंक महावीर मन्दिर,राम जानकी मन्दिर वार्ड नंबर 22 दुर्गा मंदिर ,शिवा जी चौक गुरुद्वारा गली काली मंदिर, चकबंदी रोड गायत्री मंदिर ,गुरुद्वारा चौराहा देवी मंदिर, देवी मंदिर टीवीएस एजेंसी एवं राम जानकी मंदिर पूराब पोखरा उत्तर मोहल्ला असकरण बाबा मंदिर वार्ड नंबर 6, छावनी मोहल्ला में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की भारी मात्रा में तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर ड्रोन कैमरा से भी प्रशासन के द्वारा निगरानी किया जाएगा. और जो भी दोषी कुछ गड़बड़ करते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा.
शिव शंकर कुमार
एसडीपीओ भभुआ 

कहते है नगर अध्यक्ष
22 जनवरी को पुरे शहर के साथ साथ शहर के सभी बड़ी मंदिरों को साफ सफाई कराया जायेगा और राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठान को खुशी मनाया जायेगा और यहां के सभी लोग रात में घर पर दीप जलाकर राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठान को खुशी खुशी मनाएंगे.
विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी
भभुआ नगर परिषद सभापति 

वीडियो:




No comments