Header Ads

वीडियो: ‘तू डाल डाल तो, मै पात पात ’ बॉडी में चिपकाकर ले जा रही तीन महिला समेत चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

शराब को सेलो टेप से चिपकाकर उपर से कपड़ा पहने हुए थे, शराब को जप्त किया गया, उसके बाद उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए सभी को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: ‘तू डाल डाल तो ,मै पात पात’ यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. यूपी से बॉडी में कपड़े के भीतर चिपकाकर शराब ले जा रही 3 महिला समेत चार तस्करों को उत्पाद विभाग के पुलिस ने छज्जूपुर पोखरा के पास से गिरफ्तार किया है. सभी के उपर उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए भेजा न्यायिक हिरासत भेज दिया.
गिरफ्तार सभी तस्करों में सभी रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र निवासी दिलीप पासवान की पत्नि संगीता देवी, स्वर्गिय छोटू राम की पत्नि सुनीता कुंवर,सुरेंद्र चौधरी की पत्नी राजमुनी देवी व महावीर साह का पुत्र योगेंद्र प्रसाद बताया जाता है.
वीडियो:

उक्त मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग पुलिस के द्वारा लगातार ही शराब के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है.
जिसके कारण आए दीन बड़े मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा जा रहा है. जहां एक तरफ शराब तस्कर अलग अलग तरीका से बिहार में शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्पाद पुलिस भी अपने तरीका से तस्करों पर शिकंजा कसे हुए हैं.उत्पाद विभाग पुलिस ने जांच के दौरान छज्जूपुर पोखरा के पास से बॉडी के अंदर कपड़ा के नीचे चिपका कर लाया जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां राजमुनी देवी के पास से 34 पिस संगीता देवी के पास से 45 पिस एवं सुनीता कुंवर के पास से 45 पिस एवं योगेंद्र प्रसाद के यहां से 30 पिस 8 pm एवं 10 पिस सिग्नेचर शराब को बरामद किया है. जांच के दौरान तलाशी लिया गया तो पता चला की शरीर में शराब की खेप शेलो टेप से चिपकाकर उपर से कपड़ा पहने हुए थे. शराब को जप्त किया गया, उसके बाद उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए सभी को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.
वीडियो:




No comments