Header Ads

हत्या के मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों पर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार का इनाम का किया घोषणा..

पूर्व के हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं दो अपराधी.जिसमें चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय रामदीन यादव का पुत्र अजीत यादव एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी इस्लाम मियां का पुत्र शहनाज मियां पर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
हत्या के मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों पर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार का इनाम का घोषणा किया है. यहीं नहीं पुलिस को सूचना देने वाले एवं अपराधियों को पकड़वाने वाले को ईनाम का पैसा दिया जायेगा और नाम पता गुप्त रखा जायेगा. इसका भी जिला प्रशासन ने घोषणा किया है और आदेश पत्र जाहिर कर दिया है.

 जिला प्रशासन के द्वारा जाहिर किया गया आदेश पत्र में बताया गया है कि पूर्व के हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं दो अपराधी.जिसमें चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय रामदीन यादव का पुत्र अजीत यादव एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी इस्लाम मियां का पुत्र शहनाज मियां पर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है.

इसके साथ ही संबंधित थाना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सूचना किया गया है कि यह सभी अपराधकर्मी हत्या के कांड में फरार चल रहे हैं घोषित पुरस्कार की अवधि 2 साल तक होगी अगर कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार करेगा अथवा कोई नागरिक पुलिस कर्मी को फरार अपराध कर्मियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने योग्य होगा. तथा उसकी नाम पता गुप्त रखी जाएगी यह आदेश शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी की तरफ से दिया गया है.



No comments