Header Ads

डुमरैठ गांव के बाहर मनमानी ढंग से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,किया हंगामा..


कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के भभुआ प्रखंड के डुमरैठ गांव में जमीन रहते हुए भी मनमानी ढंग से गांव से बाहर कराया जा रहा पंचायत सरकार भवन निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीण हुए अक्रोशित जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर कराया शांत और आश्वाशन दिया की आप लोगो की मांग पुरा करने के लिए करेंगे वरीय अधिकारियों से बात.

वहीं जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह ने बताया कि मैं अभी भभुआ प्रखंड के डुमरैठ गांव में मौजूद हूं जहां आक्रोशित ग्रामीण जनता की समस्या को सुन रहा हूं. जहां गांव की जनता का कहना है कि मन माने ढंग से गांव से दूर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे हम लोगों में काफी आक्रोशीत है.हम लोगों ने इसको गांव में बनवाने के लिए कई पदाधिकारी के पास आवेदन दिया और चक्कर काटा लेकिन हम लोगों का कोई नहीं सुन रहा है।

क्योंकि सरकार के द्वारा गाइडलाइन है की पंचायत के मुख्यालय के गांव में ही पंचायत सरकार भवन बनानी है अगर मुख्य गांव में जमीन नहीं है तभी किसी दूसरे गांव में पंचायत सरकार भवन बनाया जाएगा जो की डुमरैठ गांव पंचायत का मुख्य गांव है गांव में जमीन रहते हुए भी पंचायत सरकार भवन गांव से काफी दूर दूसरे गांव के सिवान में इस पंचायत सरकार भवन की बनाया जा रहा है जहां आने जाने में पंचायत के लोगों को काफी असुविधा होगी।

वहीं सरकारी अधिकारी से न्याय नहीं मिलने के चलते हम लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना देंगे.
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने समझाते हुए सभी को घर घर वापस भेज दिया और कहां की आप लोगों की समस्या के लिए मैं जिला के वरीय पदाधिकारी जिला पदाधिकारी से इस विषय में बात करूंगा, और आपकी समस्या से निजात दिलाऊंगा।

वहीं मैके पर जिला परिषद सदस्य द्वारा के उप विकास आयुक्त कैमूर से बात कर मामले को अवगत कराया गया.जहां ग्रामीणों ने कहा कि अगर हम लोगों को न्याय नहीं मिलेगा हम लोग माननीय उच्च न्यायालय पटना जाएंगे और जिला में धरना प्रदर्शन किया जाएगा कि हमारे गांव में यह मनमानी ढंग से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे हम लोग रोष व्यक्त करते है।
मौके पर डोनेट पंचायत के सरपंच राकेश सिंह,करन, अक्षय खान सल्लू खान शाहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




No comments