Header Ads

वीडियो:बिहार शिक्षक एकता मंच के सैंकड़ों शिक्षकों ने सरकार के द्वारा कराया जा रहा सक्षमता परिक्षा के विरोध में निकाला मशाल जुलूस..

इस सरकार के खिलाफ आंदोलित हो गए हैं. अब शिक्षक अपने हक और अधिकार की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे और सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार कर पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि पहले ही शिक्षक दक्षता की परीक्षा पास कर चुके हैं. लेकिन सरकार सक्षमता परीक्षा का बहाना बनाकर नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करना चाहती है.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के भभुआ में बिहार शिक्षक एकता मंच के सैंकड़ों शिक्षकों ने सक्षमता परिक्षा के विरोध में मशाल जुलूस निकाला है, जहां शिक्षा मंत्री और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है यह मशाल जुलूस बिहार शिक्षक एकता मंच के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद के नेतृत्व में शहर में निकाला गया है जो पटेल चौंक जय प्रकाश चौंक से होते हुए एकता चौंक पर समापन किया गया है,
वीडियो:

जिस पर जानकारी देते हुए बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि कैमूर के तमाम शिक्षक अब इस सरकार के खिलाफ आंदोलित हो गए हैं. अब शिक्षक अपने हक और अधिकार की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे और सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार कर पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि पहले ही शिक्षक दक्षता की परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन सरकार सक्षमता परीक्षा का बहाना बनाकर नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करना चाहती है।क्योंकि ऐसे सरकार के शिक्षक नीति को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

शिक्षक अपने आंदोलन के बल पर अपने हक अधिकार को लेकर रहेंगे और सरकार नए-नए आदेश निकालकर शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए बाध्य कर रही है शिक्षक अपनी अंतिम लड़ाई आर पार की लड़ेंगे और मांग मनवाने के लिए बिहार सरकार को मजबूर करेंगे,l।

इसके साथ ही उन्होंने कैमूर और बिहार के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि 13 फरवरी को तमाम शिक्षक पटना में अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होकर अपने हक अधिकार के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और अपनी मांग मनवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।
वीडियो:




No comments