Header Ads

कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला का एसडीपीओ ने किया स्वागत..


Kaimur Top News Bhabhua (Mubarak Ali):
जिले के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला सोमवार को कैमूर पहुंचे. जहाँ जिला मुख्यालय भभुआ में भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने उनका स्वागत किया. बताते चलें कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा का तबादला वैशाली एसपी के रूप में कर दिया गया है.तथा कैमूर के नए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला को बनाया गया. सोमवार को एसपी हरिमोहन शुक्ला कैमूर पहुंचे.जहाँ जिला मुख्यालय भभुआ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिवशंकर कुमार द्वारा उनका स्वागत किया गया. मालूम हो कि हरिमोहन शुक्ला पूर्व में भी कैमूर में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं.






No comments