Header Ads

वीडियो: गांव को नाश मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण ने डीएम को दिया आवेदन..

मुखिया श्रवण पटेल ने और ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बेतरी गांव में हीरोइन और गांजा का खुलेआम बिक्री हो रहा है.जिसके कारण किसी का बेटा तो किसी का पति इस नशा का आदि होने के कारण घर परिवार पर जुल्म ढाना सुरु कर दिया है. जिसके कारण परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
एक तरफ बिहार सरकार का दावा है की बिहार में शराब बंदी है.किसको लेकर बिहार नशामुक्त राज्य है.तो धरातल पर नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. जहां भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव में नए युवाओं के द्वारा नशा का शिकार हो रहे हैं. जिससे परेशान ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त करने को लेकर गांव के महिला एवं जनप्रतिनिधि डीएम को आज आवेदन दिया है.
वीडियो:

जहां दिए गए आवेदन देने आय बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल ने और ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बेतरी गांव में हीरोइन और गांजा का खुलेआम बिक्री हो रहा है जिसके कारण किसी का बेटा तो किसी का पति इस नशा का आदि होने के कारण घर परिवार पर जुल्म ढाना सुरु कर दिया है, जिसके कारण परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होने बताया की गांजा और हिरोइन का सेवन गांव के 10 से 20 वर्ष के बच्चे खूब पी रहे हैं, जहां गांव में पीने वालों की संख्या 200 से 250 तक हो गई है जहां बच्चे इसका ज्यादा शिकार हो गए हैं, वही इस जानलेवा नशा के लिए परिजन द्वारा जब उनको पैसा नहीं दिया जाता है तो पत्नी और घर के परिवार के साथ मारपीट करते हैं.जिससे गांव की खुशियां दुख में बदल रही है. इसी को ध्यान में देखते हुए हम महिलाओं ने अपने मुखिया के डीएम को आवेदन देकर जांच करने को लेकर मांग किया गया है ताकि गांव में बिक रहे इस जानलेवा नशा पर रोक लगाया जा सके, और तस्करों पर करवाई किया जाए।
वीडियो:

भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 



No comments