Header Ads

वीडियो: कूड़ा डंपिंग कर के लौट रहे नगर परिषद के ट्रेक्टर चालक को प्रशासन ने पिट कर किया घायल, अक्रोशित नप कर्मियों ने एकता चौंक जाम कर किया कारवाई..

कूड़ा डंपिंग कर के वापस लौट रहे थे.तभी अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल के समीप पहुंचे तो परीक्षाथियो ने सेंटर से छूटे हुए थे.जहां लंबा जाम लग गया.जाम ना लगे यह सोच कर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा कर दिया.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
कूड़ा डंपिंग कर के लौट रहे नगर परिषद के ट्रेक्टर चालक को प्रशासन ने पीट कर घायल कर दिया.इस पिटाई से चालक का टूटा हांथ गया. अक्रोशित नगर परिषद के कर्मियों ने भभुआ एकता चौंक को एक घंटा जाम कर उन पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग करने लगा.जाम के सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ और एसडीएम ने लोगों को समझाया जाम को हटवाया.
वीडियो:

नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि हमारे नगर परिषद के ट्रेक्टर चालक साधु पासवान भभुआ सुअरन नदी के पास से कूड़ा डंपिंग कर के वापस लौट रहे थे.तभी अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल के समीप पहुंचे तो परीक्षाथियो सेंटर से छूटे हुए थे. लंबा जाम ना लगे यह सोच कर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा कर दिया. तभी जाम हटवाने आए भभुआ थाना के पुलिस द्वारा नगर परिषद के ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह से पिटाई कर दिया.जिसमें उनके हाथ टूट गया और पीठ पर कई जगह जख्म हो गया था.

जिसके बाद जैसे ही इस बात की खबर नगर परिषद की कर्मियों तक पहुंची वैसे ही नगर परिषद की कर्मियों में काफी आक्रोश हो गया. इसके बाद आक्रोशित नगर परिषद कर्मियों ने भभुआ शहर के एकता चौक को जाम कर उस पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं नगर परिषद के कर्मियों का साफ साफ कहना है कि आए दिन हमेशा ही हम लोगों को प्रशासन के द्वारा मार पीट कर घायल कर दिया जाता है,जो कि हम लोग सुबह से ही खाली पेट नगर के साफ-सफाई को लेकर काम करने में जुटे रहते हैं ,ताकि हमारा शहर साफ सुथरा रहे.उन्होने मांग करते हुए कहा की अगर वैसे पुलिस कर्मी पर कारवाई नहीं होता है तो हमलोग हड़ताल करेंगे.

वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं एसडीएम विजय कुमार के द्वारा लोगों को काफी समझाने के बाद आवासन दिया गया, कि उन सभी पुलिस कर्मियों पर कारवाई किया जायेगा और ऐसा दुबारा नही होगा. प्रशासन के द्वारा इस आश्वासन के बाद जाम को एक घंटा बाद हटाया गया तब जाकर जाम को हटाया गया और आवा गमन चालू हुआ, जिसके बाद घायल नप चालक का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है जहां चिकित्सक द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।
वीडियो:

Report By Vishal kumar 



No comments