Header Ads

दो कांडों में जप्त शराब को किया नष्ट..

दो कांडों में जप्त 23.5 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. शराब नष्ट के दौरान उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर, रामगढ़ थाने के थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी व अंचल अधिकारी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में शराब को नष्ट किया गया.
शराब नष्ट के दौरान मौजूद अधिकारी

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के रामगढ़ थाना परिसर में वरीय अधिकारी के निर्देश पर रामगढ़ थाने में  पूर्व के दो कांडों में जप्त 23.5 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. बता दें कि रामगढ़ थाने में दो कांडों में जप्त 23.5 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. शराब नष्ट के दौरान उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर, रामगढ़ थाने के थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी व अंचल अधिकारी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में शराब को नष्ट किया गया.
कहते है थानेदार 
कांड संख्या 270/23, 395/23  में जप्त कुल 23.5लीटर शराब को वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना परिषद में नष्ट किया गया है.
प्रियेश प्रियदर्शी
थानाध्यक्ष,रामगढ़

अभिषेक राज/ धीरेंद्र गुप्ता 



No comments