Header Ads

महादलितों पर दबंगों व प्रशासन के द्वारा किया जा रहा अत्याचार के खिलाफ CPi (ML) ने सीएम का फूंका पुतला..

16 नवंबर 23 को नुआंव प्रखंड के कम्हारी तथा करमहरी गांव के दलित महादलित किसान द्वारा लगाया गया धान की फसल को काटा जा रहा था. तभी मोहनिया थाना की पुलिस और स्थानीय दबंगों द्वारा बीना कोई बात किए और जाति सूचक गलियां देते हुए पुरुष और महिला दलितों को जानलेवा मारपीट कर घायल कर दिया गया था.
भभुआ शहर में सीएम के पुतला दहन करते कार्यकर्ता

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
इस बिहार सरकार में कैमूर में महादलितों पर किया जा रहा दबंगों और प्रशासन के अत्याचार के खिलाफ CPi (ML) ने भभुआ शहर में विरोध मार्च निकाल कर शहर के एकता चौंक पर नितीश कुमार का पुतला फूंक कर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. यह मार्च भभुआ ब्लॉक से निकाल कर पुरा शहर में घुमाते हुए एकता चौंक पर समापन किया गया है.

जिसपर जानकारी देते हुए कॉमरेड के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने बताया कि 16 नवंबर 23 को नुआंव प्रखंड के कम्हारी तथा करमहरी गांव के दलित महादलित किसान द्वारा लगाया गया धान की फसल को काटा जा रहा था. तभी मोहनिया थाना की पुलिस और स्थानीय दबंगों द्वारा बीना कोई बात किए और जाति सूचक गलियां देते हुए पुरुष और महिला दलितों को जानलेवा मारपीट कर घायल कर दिया गया था.

जिसके बाद सभी घायल अपना इलाज कराकर भभुआ एससी एसटी थाना में आवदेन दिया गया. जब कि इतना दीन बीत जाने के बाद भी एससी एसटी थाना के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया, जिसको लेकर हम लोग कैमूर एसपी और डीआईजी से भी मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.अगर कार्रवाई हुआ होता हमारे कॉमरेड के संतोष मुसहर की हत्या नहीं हुआ होता. जोकि पुलिस और समंतो के मिली भगत के कारण हत्यारे अभी भी फरार हैं.

इसके साथ ही आय दीन कहीं ना कहीं दलितों पर अत्याचार हो रहा है लेकिन इस बिहार सरकार में पुलिस और गुंडे दबंगों का राज चल रहा है और दलित सोशित कुचले जा रहे हैं इन्हीं सब सवालों को लेकर आज हमलोग बिहार सरकार नितिश कुमार का पुतला दहन किया है, और कहना चाहते हैं कि अगर बिहार सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ करवाई नही करती है। तो हम लोग सड़क से संसद तक आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।



No comments