Header Ads

भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का त्रिदिवसीय आयोजन...

मैच 15-15 ओवरों का रहा जिसमें बल्लेबाजी करते हुए महाराजा कॉलेज आरा ने 15 ओवर में 159 रन बनाया जबकि जैन कॉलेज आरा की टीम ने 114 रन पर ऑल आउट हो गया. इस प्रकार 45 रन से महाराजा कॉलेज के टीम ने जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच हृदयानंद को दिया गया.
मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाते मुख्य अतिथि 

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ: शहर के जगजीवन स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया.प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एचडी जैन कॉलेज आरा एवं महाराजा कॉलेज आरा के बीच हुआ

इसमें टॉस जीतकर महाराजा कॉलेज आरा ने बल्लेबाजी का चयन किया मौके पर प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि ने दोनों टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.इस समारोह की अध्यक्षता डॉ सैयद असद करीम विभागाध्यक्ष उर्दू एवं क्रीड़ा प्रभारी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज द्वारा किया गया.आयोजन के इस अवसर पर आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया समारोह का भावपूर्ण स्वागत महाविद्यालय के खेल सचिव सुजीत कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ उपेंद्र कुमार निराला डॉ. वंशीधर उपाध्यक्ष डॉ. शोमेश शशि डॉ. रवि रंजन डॉ नीलेश कुमार वर्मा डॉ.सौरभ सिंह विक्रम डॉ. आनंद प्रकाश डा सीमा पटेल डॉ करुणा कुमारी शर्मा श्री अवधेश कुमार श्री भरत कुमार सिंह सुधीर कुमार सिंह श्री रजू प्रसाद श्री संजय कुमार श्री गुलाम राईन पीर ओम प्रकाश चौधरी आदित्य कुमार अंकित कुमार के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे दर्शक दीर्घा के दर्शकों ने भी मैच का भरपूर आनंद लिया.

आयोजन समारोह का मैच संचालन डॉ वंशीधर उपाध्याय ने सफलतापूर्वक किया. यह मैच 15-15 ओवरों का रहा जिसमें बल्लेबाजी करते हुए महाराजा कॉलेज आरा ने 15 ओवर में 159 रन बनाया जबकि जैन कॉलेज आरा की टीम ने 114 रन पर ऑल आउट हो गया इस प्रकार 45 रन से महाराजा कॉलेज के टीम ने जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच हृदयानंद को दिया गया.इस मैच का स्कोरर सौरभ कुमार, अंपायर भानु प्रताप पटेल एवं रविशंकर वर्मा, पिच निर्माणकर्ता आर्यन पटेल तथा मैनेजर विकास कुमार उर्फ कारू जी की भूमिका भी सराहनीय रही.

Riport By Vishal kumar 



No comments