वीडियो:NH दो पर खड़ी यात्री बस में ब्रेक फेल ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, दर्जनों लोग घायल, तीन रेफर..
सासाराम से मोहनिया आ रही थी. तभी पुसौली एनएच दो पर यात्री बस अपने बस स्टैंड में खड़ी थी तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया. जहां बस सड़क पर ही पलट गया. टक्कर इतना जोरदार था कि आस पास में अफरा तफरी मच गया. जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित पुसौली के समीप खड़े यात्री बस में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था की बस सड़क पर पलट गया. जिसमे सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां सभी घायलों का निजी व सरकारी अस्पताल में अलग अलग जगह इलाज जारी है.
वीडियो:
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यात्री बस सासाराम से मोहनिया आ रही थी. तभी पुसौली एनएच दो पर यात्री बस अपने बस स्टैंड में खड़ी थी तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया. जहां बस सड़क पर ही पलट गया. टक्कर इतना जोरदार था कि आस पास में अफरा तफरी मच गया. जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया.जिसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया.और सभी घायलों को इलाज के लिए निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर की जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई किया जा रहा है. वही प्रशासन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि ट्रेलर का ब्रेक होने के कारण अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दिया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर आगे की कारवाई में जुटी गई है.
मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के डॉ मन्नू पांडेय ने बताया कि 9 घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. जहां से इलाज के बाद तीन लोगों को बनारस बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, और बाकी सभी घायलों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
वीडियो:
Post a Comment