Header Ads

लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
कैमूर पुलिस शराब के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रहा है.इसी बीच सोमवार देर शाम नुआंव थाने के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.बता देंगे एक लग्जरी कार से नुआंव पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है.साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम नुआंव थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक शराब कारोबारी इनोवा वाहन से शराब की खेत लेकर ग्राम कारीराम से नुआंव बाजार की तरफ आ रहा है. उक्त सूचना पर नुआंव थाने की पुलिस ने उक्त मार्ग से आ रही है उक्त वाहन को रोककर तलाशी लिया तो वाहन में 428.16 लीटर शराब बरामद हुआ. शराब के साथ वाहन को चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

नुआंव थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक लग्जरी कर से 428.16 लीटर शराब को बरामद किया गया है.साथ ही उत्तर प्रदेश के मऊ जिला दोहरी घाट थाना क्षेत्र के दोहरी घाट गांव निवासी शिवपूजन गुप्ता के पुत्र अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.



No comments