बाजार करने निकले युवक की दर्दनाक मौत,जाने क्या है पूरा मामला
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महरिया मोड़ के समीप एनएच दो के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत हो गई.घटना के सूचना मिलते ही आसपास की स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ लग गई. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि महरिया मोड़ एनएच दो के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत हो गई.जो दुर्गावती थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के रहने वाला विनय तिवारी बताया जा रहा है. मौत की सुचना मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि यूवक शुक्रवार को शाम को घर निकाला था. जो दुर्गावती बाजार में घर की सामान खरीदने के लिए गया हुआ था. जहां बीच रास्ते में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गया है.
कहते है थानाध्यक्ष
एनएच दो पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
गिरीश कुमार
थानाध्यक्ष,दुर्गावती
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment