Header Ads

गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस..


कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती : स्थानीय पु
लिस ने एक सवारी बस से 10.5 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक सवारी बस रजिस्ट्रेशन संख्या up 67 AT 2762 से एक बैग मे गांजा भरकर वाराणसी भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा बिहार से उत्तर प्रदेश में जा रही बसों की तलाशी ली जाने लगी। तभी उक्त बस को आते हुए देखकर पुलिस के द्वारा रोका गया इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो बस की डिक्की में एक झोला पाया गया जिसमें गांजा भरा हुआ था. पुछे जाने पर बस चालक ने बैग रखने वाले व्यक्ति को बताया जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.उससे पूछा गया तो उसने अपना नाम अलोक रंजन कुमार ग्राम भेलमा थाना कुदरा जिला कैमूर बताया इसके बाद पुलिस के द्वारा गांजे के साथ धंधेवाज को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर गाजे का वजन किया गया तो 10.5 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार धंधेवाज से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 






No comments