Header Ads

खुशखबरी:जिले में लगेगा 14 सितंबर को जॉब कैंप..

पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे.इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच रखी गई है.जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15 हजार 300 रुपए मिलेंगे.

  • चयनित अभ्यर्थियों को अहमदाबाद में मिलेगा जॉब
  • सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा कैंप
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:जिले में जॉब कैंप का आयोजन आगामी 14 सितंबर को जिला निबंधन सह-परामर्श केंद्र में आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा दी गई. जॉब कैंप सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात के अहमदाबाद में कार्य करने का अवसर मिलेगा.

इस शिविर में टेक्निशियन पद के लिए बहाली की जाएगी.इस पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे.इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच रखी गई है.जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15 हजार 300 रुपए मिलेंगे.






No comments