Header Ads

लग्जरी कार से 40 कार्टून शराब बरामद एक धंधेबाज गिरफ्तार..


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
जिले दुर्गावती पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां मोड़ के पास NH 2 से एक लग्जरी कार से 40 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। वही शराब को लेकर जा रहे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार उम्र 21 वर्ष पिता उमेश राय ग्राम बीडीपुर वार्ड नंबर 15 थाना सलीमपुर जिला पटना का निवासी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दुर्गावती गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया मोड़ के पास NH 2 से एक करोला कार रजिस्ट्रेशन संख्या BR 21 AC 5608 से ऑफिसर च्वाइस 180 मीली का 40 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वही शराब को लेकर जा रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 






No comments