Header Ads

भारतमाला परियोजना के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु शिविर 19 सितंबर से..


कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिला अंतर्गत भारतमाल परियोजना वाराणसी -रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए चांद व चैनपुर अंचल में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु शिविर का आयोजन 19 सितंबर से अगले महीने के 21 तारीख तक किया जाएगा.भारतमाला परियोजना के लिए चांद अंचल में कुल 13 मौजों कुतबनपुर, सरैला, बघैला, लहुरीबैरी, भेरी, सिहोरियां, जिगना, खैटी, औरईया, कड़ियारा, गेहुंआ, बैरी, और गोई में तथा चैनपुर अंचल में कुल 12 मौजों मानपुर, बिऊर, गाजीपुर, बिरना, सिहोरा, दुलहरा, करवंदिया, सिकंदरपुर, मसोईखुर्द, डड़वा, सिरबिट एवं खखरा में भूमि अधिगृहित की गई है.

चांद अंचल के विभिन्न मौजों में शिविर का स्थान व तिथि इस प्रकार है:- 

  • कुतबनपुर, स्थान: ग्राम कचहरी, सोनाव, दिनांक -19.09. 2024
  • सरैला, स्थान: प्रखंड सभागार, चांद, 25.09.2024
  • बघैला, स्थान: प्रखंड सभागार चांद, 25.09.2024
  • लहुरीबैरी, स्थान: प्रखंड सभागार चांद, 30.09.2024
  • भेरी, स्थान: प्रखंड सभागार चांद, 30.09.2024
  • सिहोरियां, स्थान: सामुदायिक भवन सिहोरियां, 07.10.2024
  • जिगना, स्थान: सामुदायिक भवन सिहोरियां, 07.10.2024
  • खैटी, स्थान: सामुदायिक भवन सिहोरियां, 14.10.2024
  • औरईया, स्थान: सामुदायिक भवन सिहोरियां, 14.10.2024
  • कड़ियारा, सामुदायिक भवन सिहोरियां, 14.10.2024
  • गेहुंआ, स्थान: पंचायत सरकार भवन, चौरी, 16.10.2024
  • बैरी, स्थान: पंचायत सरकार भवन, चौरी, 16.10.2024
  • गोई, स्थान: पंचायत भवन‌ गोई (सहबाजपुर टोला), 21.10.2024

चैनपुर अंचल में विभिन्न मौजों में शिविर का स्थान व तिथि इस प्रकार है:-

  • मानपुर, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 23.09.2024
  • बिऊर, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 23.09.2024
  • गाजीपुर, स्थान :पंचायत भवन‌ जगरियां, 23.09.2024
  • बिरना, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 26.09.2024
  • सिहोरा, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 26.09.2024
  • दुलहारा, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 26.09.2024
  • करवंदिया, स्थान: पंचायत भवन‌ जगरियां, 26.09.2024
  • सिकंदरपुर, स्थान: सामुदायिक भवन सिकंदरपुर, 03.10.2024
  • मसोईखुर्द, स्थान: सामुदायिक भवन सिकंदरपुर, 03.10.2024
  • डड़वा, स्थान: सामुदायिक भवन सिकंदरपुर, 03.10.2024
  • सिरबिट, स्थान: सामुदायिक भवन, सिरबिट, 09.10.2024
  • खखरा, स्थान: सामुदायिक भवन, सिरबिट, 09.10.2024.

उपरोक्त मौजों के भू-धारियों को निर्धारित तिथि व स्थान पर अपने अर्जित भूमि के स्वामित्व से संबंधित कागजात

जैसे:- (1) खतियान/केवाला (2) अद्यतन लगान रसीद, जिसपर खाता, खेसरा एवं रकबा अंकित हो (3) एलपीसी, जिसपर खाता, खेसरा एवं रकबा अंकित हो (4) खतियानी/केवालादार रैयत के पश्चात् मृत्यु प्रमाण पत्र (5) अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत वंशावली/पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र (6) बंटवारा से संबंधित कागजात या आपसी सहमति शपथ पत्र ( सहमति देने वाले भू-धारी अपना फोटो पहचान पत्र के साथ सदेह उपस्थित रहेंगे) (7) पैन कार्ड (8) 10-10 रूपए के दो नान-ज्यूडिसियल स्टाम्प पेपर (9) बैंक पासबुक (10) आधार कार्ड (11) पांच रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो (12) रेवेन्यू टिकट 05 प्रति (13) यदि न्यायालय द्वारा पारित कोई आदेश हो तो, उसे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा.यदि निर्धारित तिथि को भू-धारी शिविर में उपस्थित होकर अपने जमीन के हित् से संबंधित सभी कागजात समर्पित नहीं करते हैं तो मुआवजा की राशि नियमानुसार सक्षम न्यायालय में जमा कर दी जाएगी, जिसके लिए रैयत स्वयं जिम्मेदार होंगे.

कहते है भू अर्जन पदाधिकारी

प्रभारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर सभी भू धारी से कई स्तरों पर संवाद स्थापित कर जमीन अधिग्रहण का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
इसी क्रम में प्रत्येक मोजे के कैंप लगाया जा रहा है. ताकि किसी भू धारियों को अपने भूमि से संबंधित कोई भी कागजात में कोई परेशानी ना हो.कैंप में राजस्व कर्मचारी,अंचल अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे. सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात इस क्षेत्र में विकास की एक नई धारा बहने की संभावना है.






No comments