Header Ads

थाने में शराब पार्टी मनाने वाले दोनों चौकीदार व सब इंस्पेक्टर निलंबित ..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
बीते शनिवार को सोनहन थाने में दिनदहाड़े में शराब पार्टी करने वाले दो चौकीदार समेत दरोगा को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन, चौकीदार अमरेंद्र कुमार पासवान चंद्रजीत कुमार शामिल है. इधर रविवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां अर्थदंड के बाद कोर्ट के द्वारा सब इंस्पेक्टर व दोनों चौकीदार को जमानत मिली गई. सोमवार को कैमूर एसपी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया गया कि सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन व चौकीदार अमरेंद्र पासवान व चंद्रजीत कुमार पर निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.






No comments