जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकला गया जुलूस,हुजूर की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा इलाका
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के दुर्गावती प्रखंड में जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर विभिन्न ग्रामीण इलाकों से विशाल जुलूस निकाला गया तथा ईद-मिलाद उन-नबी में अमन भाईचारा का पैगाम दिया. जुलूस के दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की नारे गूंजती रही. इस क्रम मे दुर्गावती प्रखंड के खजुरा गांव स्थित मस्जिद से जुलूस निकाला गया. जुलूस में सरैयां गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए. खजुरा गांव का जूलूस सरैया जामा मस्जिद पहुंचा.वहां से सरैयां गांव के लोग भी जूलूस में शामिल हुए फिर गांव के लोग जूलूस के साथ कर्मनाशा बाजार पहुंचे जुलूस में युवा झंडा लहराते हुए जश्न मना रहे थे.
वही कई युवाओं को सेल्फी लेते नजर आए .वहीं कर्मनाशा से जूलूस वापस हजरत अंजान शहीद बाबा के दरगाह पर पहुंचा.जहां सलातो सलाम पढ़े गए और देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई.जुलूस के दौरान इस्लामिक झंडे के साथ-साथ लोगों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा लहरा रहा था. जो देश प्रेम का जज्बा लोगों के दिल को छू रहा था.
रिपोर्ट:मुबारक अली
Post a Comment