Header Ads

टेंट लगाने के दौरान मजदुर की विधुत की चपेट में आने से हुई मौत..


कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ:
जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में टेंट लगाने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक मजदुर की मौत हो गई .जहां मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक नुआंव थाना क्षेत्र के बड्ढा टोला गांव निवासी स्व जगदीश राम का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम बताया जाता है,वहीं भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक खुदरा गांव में निसी बाबा बाबा के दरवाजा के पास टेंट लगाने के लिए गए हुए 
जहां टेंट लगा रहे थे इसी बीच टेंट का लोहा उपर लगे विधुत तार में सट गया जहां करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गया, जिसके बाद पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया गया जहां परिजनों मे चीख पुकार मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग किया है।

भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 






No comments