Header Ads

दावा लेकर घर लौट रही युवती की ट्रेन के चपेट मे आने से हुई मौत..


कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:
जिले के कुदरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चपेट मे आने से एक युवती को मौत हो गई है. जहां सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतिका रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव निवासी मुन्नालाल सिंह की 20 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी बताई जाती है.
भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतिका के परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतिका खुशबू कुमारी काफी समय से जॉन्डिस की बीमारी से ग्रसित थी जिसका काफी इलाज होने के बाद भी सही नही हुआ तो वही आज शुक्रवार को अयुरवैदिक इलाज के लिए कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर में इलाज कराने के लिए अपने मां के साथ आई थी,जहां डॉक्टर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौट रही थी.

जहां घर जानें के लिए कुदरा रेलवे स्टेशन पर अपने मां के साथ ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी तभी कुदरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के झटका लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जहां लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कुदरा थाना के पुलिस को सूचना दिया जहां कुदरा थाना की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ मे अंत्य परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 






No comments