Header Ads

स्वच्छता ही सेवा 2024 में कैमूर को मिला सम्मान..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
बुधवार को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कैमूर जिले को स्वच्छता लक्षित इकाई CTU में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सूबे के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कैमूर जिले को स्वच्छता ही सेवा में सफल आयोजन के लिए पटना में सम्मानित किया गया है.विदित है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह जो अधिवेशन भवन मुख्य सचिवालय पटना में आज आयोजित हुआ.उसमें पूरे राज्य के पांच जिले को शामिल किया गया था.कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के भरखर ग्राम पंचायत को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है.सरकार द्वारा कैमूर जिले के भरकर पंचायत के मुखिया, स्वच्छता पर्यवेक्षक को भी सम्मानित किया गया.

कैमूर जिले के उप विकास आयुक्त को साफ सफाई के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लक्षित स्वच्छता इकाई में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.वही जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के जुड़े हुए सभी कर्मियों को इस हेतु बधाई प्रेषित किया गया है.






No comments