Header Ads

विषैले सर्फ डंक से दो की गई जान,परिजनों में मचा कोहराम..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
विषैले सिर्फ डंक से दो युवकों की झार-फुक के चक्कर में जान गवानी पड़ी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.मामला सोनहन थाना क्षेत्र के होरीलापुर व चैनपुर थाना क्षेत्र के मेड गांव का बताया जाता है.

पहला मामला, होरीलापुर गांव निवासी भगवती प्रजापति के 30 वर्षीय पुत्र छोटेलाल प्रजापति रोज के तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में पलंग पर सोने चले गए. मध्य रात्रि में विषैले सर्फ पलंग के बेड पर चढ़ डंक मार दिया. घटना के बाद प्रथम दृष्टि परिजनों द्वारा झाड़ फूंक से ठीक करने के लिए कोशिश किए. परंतु स्थिति में कुछ सुधार न होने के कारण परिजनों द्वारा तत्काल भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया.वहीं कुछ देर बाद स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.परंतु रास्ते में विषैला सर्फ से पीड़ित युवक ने अपना दम तोड़ दिया.

जबकि दूसरी घटना, चैनपुर थाना क्षेत्र के मेड गांव निवासी लालजी ठाकुर के पुत्र संजीव ठाकुर रात्रि में परिवार के साथ खाना पीना खाने के तत्पश्चात अपने कमरे में बेड पर सोने चले गए. इसी बीच मध्य रात्रि विषैले सर्फ के चपेट में आ गए.घटना के जानकारी होने पर परिजनों द्वारा यूपी के गाजीपुर जिले में स्थित अमवा के सती माई मंदिर ले जाया गया.जहां घंटे झार फुक की प्रक्रिया चलाता रहा. परंतु स्थिति में कुछ भी सुधार होने का नाम नहीं ले रहा था.कई घंटो बाद परिजनों द्वारा उक्त मंदिर से लेकर पीड़ित को भभुआ सदर अस्पताल लगाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. 






No comments