Header Ads

खेती की नई तकनीक से आज भी वंचित है कैमूर व रोहतास का किसान: अजय दुबे


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
भाजपा नेता अजय दुबे ने कहा कि देश में किसानों के फसल उत्पादन में नई तकनीक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जैसे- उच्च उपज वाली फसल किस्मों को विकसित करना, सोयाल टेस्टिंग, मृदा सेंसर तकनीक, स्वचलित मशीनों का इस्तेमाल, ड्रोन तकनीक इत्यादि, लेकिन हमारा कैमूर-रोहतास किसान आज भी परंपरागत तरीके से ही खेती कर रहा है.हमारा किसान आज भी नई तकनीक और नई सुझाव से वंचित हैं. सरकार के योजनाओं का लाभ भी सीमित किसान तक ही पहुंच पाता है, इसका कारण यह है कि हमारे गांव के किसानों में आज भी आधुनिक तकनीक, फसल की अच्छी किस्मों, स्वचलित मशीनों और बेहतर विपणन साधनों की जानकारी व जागरूकता का अभाव है. इसलिए कैमूर-रोहतास के किसानों की उत्पादकता और आय में उस तरह से वृद्धि नहीं हो पा रही, जितना होंने की संभावना है। एक प्रमुख समस्या यह भी है कि छोटे और सीमांत किसानों को नई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जो प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलनी चाहिए, वो पर्याप्त रुप में नहीं मील पा रहा है, जबकि सरकार की मंशा साफ है कि हर किसान को नई तकनीक और योजनाओ का लाभ मिले, लेकिन कृषि अधिकारी, कर्मचारी और दलाल मिलकर योजनाओ को भ्रष्टाचार की बली चढा दे रहे हैं.

इस दिशा में सरकार को गांव स्तर पर कृषि विशेषज्ञों की तैनाती करनी होगी, जो किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दे सकें.इसके लिए स्थानीय किसान संगठनों को भी सशक्त और सक्षम बनाने की जरूरत है, ताकि सरकार के योजनाओ का लाभ सीधे किसान तक पहुंचा सकें. इसके अलावा, ग्राम पंचायतों, ग्राम सभा और पैक्स भी कृषि विकास योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाएं एवं किसानो को लाभ पहुंचाएं, इससे किसान अपने अधिकारों और सुविधाओं के प्रति सचेत रहेंगे और पुरा लाभ उठा सकेंगे.

कृषि क्षेत्र में सुधार वास्तव में तभी सार्थक होगा, जब ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, प्रशिक्षण और बाजार तक सीधी पहुंच की प्राथमिकता दी जाएगी. इससे किसान आत्मनिर्भर होंगें और इससे गांवों में रोजगार के अवसर भी बढेंगे. किसानों की आत्मनिर्भरता, देश के आर्थिक विकास के लिए बेहद जरूरी है.

भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 






No comments