रामगढ़ उपचुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी के साथ डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक..
आधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी करते डीएम सावन कुमार |
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:आगामी रामगढ़ उपचुनाव के दृष्टिगत डीएम सावन कुमार ने अपने वेशम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. विदित है कि जिले के रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव इसी महीने प्रस्तावित है. जिसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है.निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फॉर्म लिए जाएंगे.28 अक्टूबर को नॉमिनेशन पेपर का स्क्रुटनी होगा तथा 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापसी कर सकते हैं. मतदान की तिथि 13 नवंबर है तथा 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
इसी की तैयारी के क्रम में डीएम द्वारा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की बैठक किया तथा आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने कोषांगों के कार्मिकों सहित अन्य लॉजिस्टिक का आकलन कर लें तथा अगर किसी संशोधन की आवश्यकता है तो तुरंत प्रतिवेदित करें.उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Post a Comment