Header Ads

आप पार्टी के कैमूर महिला प्रभारी नंदनी सिंह ने किया सासाराम सांसद से औपचारिक मुलाकात..


कैमूर टॉप न्यूज,
पटना(कार्यालय):
शनिवार को कैमूर जिले के महिला प्रभारी नंदनी सिंह कुशवाहा ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार से औपचारिक मुलाकात कर महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराया.महिला प्रभारी नंदनी सिंह कुशवाहा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे घर दबंगई लूट और अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका रामगढ़ थाना प्राथमिकी दर्ज हो चुका है,पुलिस के द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है.

उन्हों ने कहा कि समाज में अगर कोई महिला अपने बलबूते पर राजनीति में कदम बढ़ाती है तो उसे सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आए दिन महिलाओं को छेड़छाड़ और शोषण का शिकार होना पड़ता है.माननीय सांसद जी से उम्मीद है की शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और महिलाओं की समाज में मान सम्मान की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा की उन्हे राजनीति से दूर करने के लिए अनेक प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे है.उन्हे चरित्रहीन कह कर प्रचार किया जा रहा है.यहां तक की उन्हे उठवाने और मरवाने की कोशिश और षड्यंत्र की भी शंका जाहिर की है.

औपचारिक मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के मोहनिया वि स प्रभारी उपेंद्र तिवारी, रामगढ़ वि स प्रभारी अरविंद कुमार, कुदरा प्रभारी प्रेमचंद संत, रामगढ़ सह प्रभारी राजेश कुमार , प्रखंड अध्यक्ष कश्मीरा देवी, अजय चौबे आदि उपस्थित रहे.






No comments