Header Ads

दर्दनाक हादसा:दुर्गावती में जीटी रोड पर खड़े ट्रेलर से टकरायी स्कार्पियो,दो सगे भाई समेत तीन की मौत,आधा दर्जन घायल


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ (मुबारक अली):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ खुर्द गांव के समीप शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में एक स्कॉर्पियो टकरा गई. हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.मृतकों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी नसीम खान के पुत्र जसीम खान दुसरा सादाब खान तथा चंदौली के केराय गाँव निवासी शयाफ खान बताए जाते हैं, मृतक जसीम एवं सादाब दोनों सगे भाई हैं.वहीँ घायलों में आतिफ खां उम्र 25 पिता निजामुद्दीन खां, रब्बार उम्र 24 पिता हकीमुद्दीन, सैफ उम्र 27 वर्ष पिता नसीम खान, अजीम 25 वर्ष पिता शमीम, सोनू खान उम्र 32 पिता हाशिमुदीन खान, अमीर खान 25 वर्ष पिता जियाउद्दीन खान बताए जाते हैं।
सभी ग्राम करारी थाना दुर्गवाती जिला कैमूर बताए जाते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी स्कार्पियो पर सवार होकर चैनपुर के नौघरा गाँव मे शादी समारोह में जा रहे थे, जाने के क्रम में रोहुआ खर्द गांव के सामने एनएच पर खड़े टेलर से स्कार्पियो टकरा गई, जिसमें एक जसीम खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीँ गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहाँ वाराणसी ट्रामा सेंटर में सादाब की मौत हो गई, इसके बाद खबर आई कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के केराय गाँव निवासी श्याफ खान की भी मौत ईलाज के दौरान हो गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया इधर इस घटना से करारी गांव में कोहराम मच गया पूरे गांव में मातम छा गया।

तीन की मौत,छ: घायल:प्रशासन एवं एनएचएआई विभाग की बड़ी लापरवाही

दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ के पास जीटी रोड पर गुरुवार की रात में ही एक ट्रेलर एवं ट्रक का भिड़ंत हो गया था। लेकिन 12 घंटे बाद भी पुलिस प्रशासन एवं एनएचएआई विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए वाहन को सड़क से नहीं हटाया गया था। क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल से प्रशासन एवं एनएचएआई विभाग के द्वारा जीटी रोड से हटा दिया गया होता तो शायद आज ऐसा घटना देखने को दुर्गावती में नहीं मिलता। दरअसल दुर्गावती के करारी गांव के नौ लोग एक स्कॉर्पियो से शुक्रवार की संध्या करीब 5:00 बजे शादी समारोह में शामिल होने के लिए चैनपुर नौघरा के लिए निकले थे, लेकिन उन सबकी स्कॉर्पियो अभी घर से मात्र करीब सात किलोमीटर दूरी पर रोहुआ गांव के पास ही पहुंचे थे। तभी रोहुआ गांव के पास छतिग्रस्त ट्रेलर जीटी रोड पर खड़ी थी जिसमें स्कॉर्पियो टकरा गया।इस हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की जान चली गई तथा आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना बड़ी घटना हो जाने के बाद आज क्षेत्र के सभी जुंबा से यही निकल रहा काश.. प्रशासन एवं एनएचएआई विभाग पहले ही क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटा लिए होते तो शायद यह घटना देखने को नहीं मिलता। इस घटना से करारी गांव में पूरा मातम छाया हुआ है। पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






No comments