Header Ads

रामगढ़ उपचुनाव में 54.2 फिसद मतदान,पांच प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में हुए बंद, अब मतगणना 23 नवंबर को..

वृद्ध को व्हीलचेयर पर मतदान केंद्रों पर लेकर जाते भभुआ एसडीएम 

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ :
रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे पांच प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को चुनाव संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो गया। अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 23 नवंबर को होगा। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नुआव रामगढ़ तीनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. 294 बूथों पर सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू हुई बूथों पर सुबह मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई मतदान करने की उत्सुकता मतदाताओं में बनी रही निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे.मतदान केंद्रों के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी.सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम के अलावा बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से आने जाने वाले लोग एवं मतदाता तीसरी आंख के निगरानी में थे. बता दें कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। बुधवार को यहां पर कुल 294 मतदान केद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम के 6:00 बजे तक मतदान हुआ। मतदान केंद्रो पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही घर की जिम्मेवारी को सबेरे सबेरे निबटाने के बाद महिलाएं बूथों की ओर अपना रूख कर दिया। दिन जैसे जैसे बीत रहे थे। वैसे वैसे खासकर महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हो रहा था। खासकर सुबह के आठ बजे से दस बजे के बीच मतदान केन्द्रों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मतदान संपन्न होने के साथ पांच उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। अब रामगढ़ विधानसभा का ताज किसे मिलता है यह आगामी 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। यहां रामगढ़ उपचुनाव में कुल 54.2 फिसद वोटिंग हुई है।
अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतर में खड़े मतदाता


रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

रामगढ़ विधानसभा का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।सुबह 7:00 से पहले ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मॉक पोल कराया गया था। मॉक पोल के दौरान कुल 13 मतदान केंद्रों जिसमें दो बी यू,6 सी यू और 8 वीवीपेट शामिल है,तकनीकी कारणों से बदले गए। जबकि एक्चुअल पोल के दौरान अभी तक छह मतदान केंद्रों जिसमें एक बी यू, एक सी यू और 6 वीवीपेट शामिल है, तकनीकी कारणों से बदला गया है। जो भी मशीन बदली गई हैं उसमें निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया है।इस उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क रहा।सुबह 4:00 से ही जिला पदाधिकारी स्वयं कंट्रोल रूम में बैठकर सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट से पल-पल की खबर लेते दिखे।
मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात


जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर वृद्ध,विकलांग और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा वृद्ध और दिव्यांगजनों को मतदान करने में सहयोग प्रदान भी किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई।उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिखे।कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अश्व रोही दस्ता द्वारा भी मतदान केंद्रों की निगहबानी की गई। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ द्वारा भी अश्व रोही दस्ता के साथ विभिन्न क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया गया।संध्या 5:00 बजे तक अनुमानित वोटिंग 52.40% था.

- संवाददाता मुबारक अली की रिपोर्ट 






No comments