दो ट्रकों से 50 मवेशी बरामद,सात मवेशी तस्कर गिरफ्तार
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ (मुबारक अली):कुदरा थाना क्षेत्र के कैथिया गांव के समीप एनएच 30 पर पुलिस ने मंगलवार की रात समकालीन अभियान के तहत दो ट्रैकों से 50 मवेशी को बरामद किया है। तथा पुलिस ने सात मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मवेशी तस्करों में रईश नट पिता हरीचंद नट ग्राम मधुआ मई,थाना-शैनी, जिला-कौशाम्बी, मो0 अरमान कुरैशी पिता राशीद कुरैशी, ग्राम पिरो (भागलपुर), थाना-पिरो, जिला-भोजपुर,अरमान कुरैशी पिता कल्लु कुरैशी ग्राम विक्रमगंज, थाना- विक्रमगंज, जिला-रोहतास,मो० दाउद पिता मरहूम आबीद अली, ग्राम गुलामीपुर ननमई, थाना-कोखराज, जिला-कौशाम्बी (उ०प्र०),मो० नाजीम पिता हशन रजा, ग्राम गुलामीपुर ननमई, थाना-कोखराज, जिला-कौशाम्बी (उ०प्र०),सदाम हुसैन पिता सलामुतुल्ल, ग्राम कोवात, थाना-दावत, जिला-रोहतास, शमशाद कुरैशी पिता मरहूम रमजान कुरैशी, ग्राम विक्रमगंज, थाना-विक्रमगंज, जिला रोहतास का निवासी बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कैथिया स्थित एनएच-30 पर समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि परसथुआ के तरफ से एनएच 30 के रास्ते अवैध मवेशी से लदा हुआ ट्रक मोहनियां के तरफ जाने वाली है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही अलर्ट हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैथिया के पास परसथुआ के तरफ से आने वाली वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। चेकिंग के दौरान परसथुआ के तरफ से दो ट्रक तेजी से आते हुए दिखाई दिया पुलिस ने शक के आधार पर उक्त दोनों ट्रक को रोक लिया उसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रैकों का तलाशी ली तो दोनों ट्रकों के डाला में क्रुरता पूर्वक मवेशी लदा हुआ था दोनों ट्रैकों से 50 मवेशी बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से सात मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मवेशी लदे दोनों ट्रैकों को जप्त कर तथा सातों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। छापेमारी दल में पु०अ०नि० विकास कुमार थानाध्यक्ष कुदरा थाना,पु०अ०नि० अक्षय कुमार, परि०पु०अ०नि० मो० रेयाज, कुदरा थाना,मुन्न अंसारी,भगवान प्रसाद, कुदरा थाना शामिल रहे.
Post a Comment