कैमूर डीएम को आयुक्त उत्पाद बिहार पटना के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: नशामुक्ति दिवस पर के अवसर पर,मधनिषेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार को अधिवेशन भवन पटना में आयुक्त उत्पाद बिहार पटना रजनीश कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
जिस पर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया है कि बिहार सरकार के मधनिषेद उत्पाद निबंधन विभाग पटना के द्वारा कैमूर जिला में मधनिषेद के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर 23 नवंबर को आदेश पत्र आया था, जिसमें नशामुक्ति दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने के लिए कैमूर डीएम को सम्मानित करने का प्रस्ताव आया था.
नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार 26 नवंबर को कैमूर जिला में मधनिषेद के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर पटना के अधिवेशन भवन में कैमूर डीएम सावन कुमार को बिहार सरकार के आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, और इसी तरह आगे भी बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया है, वहीं कैमूर डीएम को सम्मानित होने पर जिला प्रशासन और सभी अधिकारियों में उत्साह और खुशी का माहौल है.
Post a Comment