Header Ads

बाइक से गिरी महिला, हुई मौत


कैमूर टॉप न्यूज,
रामगढ़:
शुक्रवार की देर शाम रामगढ़ मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी.घटना में महिला की मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र की सिझुआ गांव निवासी धीरज कुमार की पत्नी रेखा देवी बताई जाती है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर अपने पति धीरज के मृतक रेखा अपने बाइक पर सवार होकर कपड़ा की खरीदारी करने के लिए मोहनिया बाजार में गई हुई थी.मोहनिया बाजार से खरीदारी पूरी कर अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर अपने गांव सिझुआ आ रही थी. इसी बीच दैतरा वीर बाबा के समीप मोटरसाइकिल पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी. घटना के बाद पति व राजगीरों के द्वारा तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति नाजुक दिखाते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

तीन बच्चे की सर से उठ गया मां का ममता का आंचल 

दैतरा वीर बाबा के समीप मोटरसाइकिल पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी थी जिन्हें इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वही तीन मासूमों के सर से मां के आंचल हमेशा के लिए उठ गया. वही बता दें कि मृतक महिला की एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. जिनका नाम 5 वर्षीय अनुराग कुमार, पुत्री 7 खुशी कुमारी व 9वर्ष रिया कुमारी है.वही मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. कई समाजसेवी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को संतान देने में जुटे रहे.

रिपोर्ट: अभिषेक राज 







No comments